आज राष्ट्रपति श्री प्रणब मुख़र्जी का प्रथम बिहार आगमन हुआ है / आज अख़बारों
में एक आमंत्रण- पत्र छपा है जो एक विज्ञप्ति के तौर पर है / राष्ट्रपति
के निदेशानुसार उनके नाम एवं पद के आगे महामहिम और माननीय जैसे संबोधन नहीं
लगे हैं /यह एक सुखद आश्चर्य है / वे प्रथम राष्ट्रपति हैं जिन्होंने औपनेवेशिक
पदवियों को धारण करने से इनकार कर दिया है /
उच्चत्तर न्यायपालिका के जजों को इसका अनुशरण करते हुए माई लार्ड के संबोधन को हतोत्साहित करना चाहिए / अधिवक्ता नियामक संघों के बारम्बार कहने पर भी यह संबोधन नहीं मिट रहा है / कुछ वकील समझते हैं कि सर कहने पर जज नाराज़ हो जायेंगे और वह रिलीफ नहीं मिल पायेगा जो माई लोर्ड कहने से मिलता है / ऐसी सोच पीड़ादायक है / अंग्रेजों ने इसे इसलिए अपनाया क्योंकि वे भारतीयों को ग़ुलाम और खुद को ख़ुदा समझते थे / लेकिन आज किसी इंसान को माई लोर्ड कहना अपनी आत्मा को पीड़ित और अपमानित अनुभव करना है /
उच्चत्तर न्यायपालिका के जजों को इसका अनुशरण करते हुए माई लार्ड के संबोधन को हतोत्साहित करना चाहिए / अधिवक्ता नियामक संघों के बारम्बार कहने पर भी यह संबोधन नहीं मिट रहा है / कुछ वकील समझते हैं कि सर कहने पर जज नाराज़ हो जायेंगे और वह रिलीफ नहीं मिल पायेगा जो माई लोर्ड कहने से मिलता है / ऐसी सोच पीड़ादायक है / अंग्रेजों ने इसे इसलिए अपनाया क्योंकि वे भारतीयों को ग़ुलाम और खुद को ख़ुदा समझते थे / लेकिन आज किसी इंसान को माई लोर्ड कहना अपनी आत्मा को पीड़ित और अपमानित अनुभव करना है /
महान अपने को तुच्छ और तुच्छ अपने को
महान समझते हैं /
No comments:
Post a Comment