कल समाचार-पत्रों में पढ़ा, कांग्रेसी सांसद राजबब्बर रक्षा मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक; जिसमें सेना के आला अफसर ब्रीफ कर रहे थे बीच में अधूरा छोड़ कर फ्लाईट पकड़ने के लिए भाग गया/
देश की वाह्य-आंतरिक सुरक्षा, पाक-चीनी घुसपैठ, आतंकवाद तथा जवानों के बलिदान आज मुल्क के हुक्मरानों के लिए कोई अहमियत नहीं रखते/ अन्यथा कोई नौटंकी बाज़ संसद की सलाहकार समिति जैसे गंभीर संस्था में जगह कैसे पा सकता है/
ऐसा लगता है कि राजनीतिक अपसंस्कृति को समाज की मान्यता मिल गयी है/ जो जितनी बेशर्मी करे वह उतना ही बड़ा नेता,नौकरशाह,उद्योगपति होगा /
इस देश की आत्मा मृतप्राय होने को है/
No comments:
Post a Comment