कुछ सांसदों ने सेनाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की है I सर्वप्रथम यह मांग जद (यु) के शिवानन्द ने की I शिवानन्द ने सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया है I बिना जांच के उन्होंने कैसे कह दिया कि पी एम् को प्रेषित पत्र सेनाध्यक्ष भी. के. सिंह ने लीक किया I सिंह ने अपने कार्यकाल मेंसुखना, आदर्श आदि कई घोटालों का पर्दाफाश किया/ जांचो में कई सेना अधिकारी, नौकरशाह तथा राजनीतिज्ञ संलिप्त हैं I आदर्श गृह निर्माण घोटाले में तो सीबीआई ने गिरफ़्तारी भी शुरू कर दी है और एक
पूर्व मुख्यमंत्री भी जेल जा सकते हैं/ शिवानन्द ने कांग्रेस प्रवक्ता
के रूप में कार्य किया है/ उनका इतिहास रहा है पार्टी बदलने का, जद (यू ) को
ऐसे व्यक्ति से सावधान
रहने की आवश्यकता है/
No comments:
Post a Comment